टिहरी-अलकनंदा नदी में छलांग लगाने वाली महिला के पति के खिलाफ राजस्व पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। जाखणीधार ब्लॉक के दपोली कैलाण निवासी गुडेंद्र की पत्नी आरती देवी (30) 17 जून को सुबह घर से गायब हो गई थी। उसी दिन शाम के वक्त उफल्डा कुटिया में रहने वाले साधु ने एक महिला को श्रीनगर पंचपीपल के समीप अलकनंदा नदी में छलांग मारते हुए देखा था। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल से महिला के कपड़े और वोटर कार्ड बरामद किए थे।