Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Aug 2022 4:03 pm IST


चौमेल में गुलदार के आतंक से लोगों में दहशत


चंपावत : बाराकोट के चामी चौमेल क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। बीते एक सप्ताह में गुलदार ने सात बकरियों को अपना निवाला बना दिया है। लोगों ने वन विभाग से पीड़ितों को मुआवजा और गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर ने बताया बीते एक सप्ताह से चामी, चौमेल, मौराली, चमरौली आदि क्षेत्र में गुलदार रोजाना दस्तक दे रहा है। गुलदार ने बीते पांच दिनों में गांव के‌ विनोद सिंह, नारायण सिंह, टीका सिंह, गौरव सिंह, कमल सिंह की जंगल चारा चुगने गई बकरियों को निवाला बना लिया। लोगों ने बताया कि शाम होते गुलदार गांव में दस्तक दे रहा है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।