हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव पंखे से लटका मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है.पुलिस के मुताबिक, मुखानी थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी के आरटीओ रोड निवासी गोपाल सिंह मनराल की 16 वर्षीय बेटी पलक मनराल गुरुवार की शाम कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली. कमरे में किशोरी को लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आज किशोरी का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।