बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘डॉक्टर जी’ बीते 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो सकी, लेकिन फिल्म की कहानी काफी अलग थी। ये फिल्म एक मेडिको के बारे में है जो आर्थोपेडिक्स में स्पेशलिटी पाना चाहता है लेकिन उसका एडमिशन गायनकलॉजी में हो जाता है। फिल्म में शेफाली शाह और शीबा चड्ढा ने भी अहम किरदार निभाया है। CinemaRare ट्विटर अकाउंट पर 'डॉक्टर जी' के ओटीटी रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। ये फिल्म 11 दिसंबर से नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होगी। डॉक्टर जी में एक्टर आयुष्मान खुराना के अलावा शेफाली शाह सहित तीन अभिनेत्रियां हैं। शेफाली साह फिल्म मेडिकल कॉलेज की कॉर्डिनेटर के रोल में हैं। रकुल प्रीत सिंह आयुष्मान की सीनियर बनी हैं तो वहीं शीबा चड्ढा ने एक्टर की मां की भूमिका निभाई है।