DevBhoomi Insider Desk • Thu, 26 May 2022 1:29 pm IST
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर 89 पर कार्रवाई
जनपद में सार्वजनिक क्षेत्रों में शराब पीने व पिलाने की प्रवृत्ति पर रोकथाम को पुलिस का इवनिंग स्टॉर्म अभियान जारी है। गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे, खुले मैदान, ढाबों, फास्ट फूड ठेलों पर शराब पीते हुए पुलिस ने 89 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने सभी का चालान किया।