Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jul 2023 10:00 pm IST


नगर निगम ऋषिकेश पर पूर्व अध्यक्ष ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सरकार से की कार्रवाई की मांग, कोर्ट जाने की दी धमकी


नगर निगम ऋषिकेश के पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा (तब नगर पालिका ऋषिकेश) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नगर निगम ऋषिकेश में बड़ा घोटाला होने का जिक्र किया है. दीप शर्मा का कहना है कि यह घोटाला कोविड काल के दौरान लाइम ब्लीचिंग पाउडर और मेलाथियान पाउडर के खरीद के नाम पर हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम ने 26 लाख का माल 1 करोड़ 2 लाख 61 हजार रुपए में खरीदा है. ऑडिट के दौरान यह भ्रष्टाचार पकड़ में आया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने मामले से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए दोषी के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि सरकार ने मामले में एक्शन नहीं लिया तो वह कोर्ट जाने के लिए मजबूर होंगे.शनिवार (8 जुलाई) को पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने नगर निगम ऋषिकेश पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप मनगढ़ंत नहीं लगा रहे हैं बल्कि नगर निगम में किए गए ऑडिट की रिपोर्ट के आधार पर उजागर हुआ है. दीप शर्मा ने दस्तावेजों को प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि कोविड-19 के दौरान नगर निगम ने 2 हजार 345 क्विंटल लाइम ब्लीचिंग और मेलाथियान पाउडर को खरीदा. यह खरीद शासन के नियमों को ताक पर रखकर की गई. ई मार्केटप्लेस के जेम पोर्टल से इस माल की खरीदारी 26 लाख रुपए में होनी थी, जबकि नगर निगम ने यह माल कोटेशन के आधार पर एक फर्म से 102.61 लाख रुपए में खरीदा है.