आमतौर पर चाय पीने के बाद लोग कप, कुल्हड़ या फिर डिस्पोजेबल फेंक देते हैं लेकिन गुजरात के शहडोल में एक दुकान है जहां चाय एक ऐसे कप में दी जाती है जिसे लोग चाय पीने के बाद खा जाते हैं। ये सुनकर आपको ऐसा लग रहा होगा कि ये किसी फिल्म या किसी ड्रामे का सीन है लेकिन ये किसी फिल्म या ड्रामे का सीन नहीं है बल्कि सच है।दरअसल वडोदरा की एक चाय दुकान पर आपको चाय की चुस्कियों के साथ चाय का कप खाने का भी मजा मिलता है। अपने इसी हैरतअगेंज एक्सपेरिमेंट के चलते वडोदरा की सड़क के किनारे बनी एक चाय की दुकान खूब चर्चा में है।
ये एक तरह का स्टार्टअप है जिसे शुरू करने वाले चारों दोस्त अनाथालय में पले बढ़े हैं। इनके नाम हैं लवकुश, विकास, शंकर और सूरज। ये चारों दोस्त हमेशा से कुछ अलग करने चाहते थे लेकिन इन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि ऐसा क्या किया जाये जो सबसे अलग हो तभी इनके दिमाग में चाय की दुकान शुरू करने का आइडिया आया और इन चारों ने मिलकर एक चाय की छोटी सी दुकान शुरू कर दी। कुछ समय बाद इन चारों दोस्तों ने सोचा क्यों न उनकी दुकान में इस्तेमाल होने वाली चाय की कप चीनी मिट्टी या प्लास्टिक की ना होकर बिस्किट वेफर की हो। इसके बाद उन्होंने यही किया और चाय देने के लिए वे बिस्किट वेफर का इस्तेमाल करने लगे।
यहां पर लोग स्पेशल चाय पीने आते ही हैं। साथ ही चाय वाला स्पेशल कप भी खाने आते हैं। खाने वाले ये कप खूब मशहूर हो रहे हैं। दरअसल इस कप से लोगों को चाय पीने के साथ कुछ खाने को भी मिल ही रहा है। साथ ही इससे कचरा भी नहीं फ़ैल रहा है। अब ये आइडिया 'चाय पियो, कप खा जाओ' नाम से खूब ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया के जरिए भी लोग इस दुकान पर पहुंच रहे हैं और चाय पीने के साथ कप खाने का आनंद उठा रहे हैं।