जिले के दूर दराज क्षेत्र के ग्रामीण पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने शिविरों के आयोजन के लिए रोस्टर जारी किया है। विभाग की ओर से जारी रोस्स्टर के अनुसार 01 सितम्बर को राइंका जखोल (मोरी), 02 को राइंका आराकोट, 06 को राइंका गुदियाट गांव पुरोला, 07 को हुडोली, 13 को डामटा, 14 को राजगडी, 27 को चमियारी चिन्यालीसौड़,,04 अक्टूबर धौंतरी, 05 को डुण्डा, 13 को लाटा,14 को झाला में शिविर आयोजित होगा। जिसमें समाज कल्याण विभाग की पेंशन सहित विभिन्न अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं जन शिकायतों का निवारण किया जयेगा।