रुड़की: जीवनदीप आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद महाराज द्वारा 10 मार्च से पंचकुंडीय होमात्मक महारुद्र यज्ञ का आयोजन चल रहा है. जिसमें आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें पंचकुंडीय होमात्मक महारुद्र यज्ञ में शामिल होने का मौका मिला है. यज्ञ का उद्देश्य विश्व का मंगल करना है और सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद महाराज का समय-समय पर उन्हें आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहता है.सीएम धामी ने महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद महाराज की सराहना करते हुए कहा कि महाराज का संपूर्ण जीवन भारत माता और धर्म के प्रति समर्पित है. इस महारुद्र यज्ञ में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों की मनोकामनाएं पूरी होने की वह भगवान से प्रार्थना करते हैं. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोसकभा सीटें भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतने जा रही है.