Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 5:49 pm IST


द 3 पाइन्स कैफ़े करेगा अपने मेनू में बदलाव


राजधानी देहरादून में “द 3 पाइन्स कैफ़े “ साल 2022 तक अपने मेनू में शामिल सभी पशु आधारित खाद्य पदार्थो में से 30% को प्लांट बेस्ड खाद्य पदार्थो के साथ बदलने को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की है । वहीं गौर करने वाली बात यह है कि हर साल 15000 से अधिक खाद्य पदार्थो को बदला जाएगा । 



वहीं द 3 पाइन्स कैफ़े की मालिक दिव्या अग्रवाल ने कहा हम सभी जानते है कि किसी भी जानवर को मारना बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है , लेकिन हम में से बहुत कम लोगो को ये नहीं पता कि डेयरी और अंडा उद्योगों में भी जानवरों को प्रताड़ित किया जाता है । इसी के चलते हमने “द 3 पाइन्स कैफ़े” के मेनू में बदलाव करने का फैसला लिया है ।