बागेश्वर-हरिद्वार में हुई कोरोना टेस्टिंग मामले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के तेवर तल्ख हो गए हैं। नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज करने की मांग की है।