हल्द्वानी: टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गया. बुरी तरह झुलसे युवक ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.जिनके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला सामने आ रहा है कि युवक की पत्नी मायके गई थी और युवक पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया था. लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा युवती को विदा नहीं करने पर उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में सामने आ रहा है कि ससुराल पक्ष ने युवती को विदा करने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने खुद अपने को आग लगा ली. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.