नैनीताल-पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि कोरोना पर नियंत्रण करने में केंद्र सरकार असफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास कोरोना के खिलाफ जंग में स्पष्ट नीति नहीं है। इसके चलते आज देश में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। पूर्ण बहुमत के बावजूद आज देश के सामने नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है।