Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 3:49 pm IST


टनकपुर और बनबसा में गेहूं खरीद प्रक्रिया जल्द होगी शुरु


चम्पावत: मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में गेहूं खरीद प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। गेहूं खरीद के लिए किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले के मैदानी क्षेत्र में गेहूं खरीद प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू होगी। किसानों ने बनबसा और टनकपुर दोनों स्थानों में पंजीकरण कराने शुरू कर दिए हैं। किसान का पंजीकरण ऑनलाइन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए जमीन के कागजात, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक देना अनिवार्य है। टनकपुर सहकारी समिति अध्यक्ष नारायण महर ने कहा अब तक 30 फॉर्म भरे जा चुके हैं। कहा पिछले वर्ष बनबसा में 5061.50 कुंतल और टनकपुर में 415.50 कुंतल गेहूं खरीदा गया था। पिछले साल गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल था। इस वर्ष बढ़ा कर 2015 रुपये प्रति कुंतल किया है।