DevBhoomi Insider Desk • Tue, 22 Feb 2022 5:50 pm IST
नेशनल
दिल्ली के बाद देश का दूसरा बड़ा एम्स होगा जम्मू
जम्मू के विजयपुर में बन रहा एम्स दिल्ली के बाद बिस्तर क्षमता में देश का दूसरा सबसे बड़ा एम्स होगा। ताज़ा जानकारी के अनुसार इसमें तीन चरणों में 2200 बेड स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में 750, दूसरे में 1500 और तीसरे चरण में 2200 बिस्तर स्थापित होंगे। आपको बता दें की एम्स विजयपुर का काम युद्धस्तर पर जारी है, जिसे 40 फीसदी पूरा कर लिया गया है और पहले चरण का काम इसी साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं 227 एकड़ क्षेत्र में एम्स कैंपस का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें नॉर्थ और साउथ कैंपस एनएच-44 के साथ जम्मू शहर और दिल्ली-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ते हैं।बताया जा रहा है की एम्स में 41 विभागों में से 18 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे। पहले चरण में संकाय और गैर संकाय पदों पर करीब 3500 रोजगार सृजित किए जा रहे हैं। बता दें की एम्स में प्रतिदिन ओपीडी में 500 मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। जिसमे इंडोर भर्ती भी की जाएगी। इसके लिए बिस्तरों का निर्माण किया जा रहा है। क्यूंकि किसी भी अस्पताल की रोगी चिकित्सा देखभाल उसके बिस्तरों की क्षमता पर निर्भर होती है। वहीं एम्स में सामान्य तौर पर उन्हीं मरीजों को देखा जाएगा, जिन्हें विशेष चिकित्सा स्पेशियलिटी की जरूरत है और मेडिकल कॉलेजों से रेफर गंभीर मरीजों को ही उचित इलाज दिया जाएगा।