Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Apr 2022 4:17 pm IST


पांच हजार की अतिरिक्त सहायता मिलेगी


पौड़ी: परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पीएम आवास योजना में बनने वाले आवास के पूरा होने पर घर के उपयोग हेतु आवश्यक साजो-सामान की खरीद हेतु लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा पांच हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। पीडी डीआरडीए ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले के 139 आवास पूर्ण होने के बाद हर लाभार्थी के खाते में (आरटीजीएस) के माध्यम से पांच हजार रुपये की धनराशि हस्तान्तरित की जा रही है। कहा कि जिले में कुल 6 लाख पिचानबे हजार रुपये की धनराशि लाभार्थियों के बचत खातों में सीधे हस्तान्तरित की जा रही है।