Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

साउथ फिल्म ‘कांतारा’ से इंप्रेस हुईं कंगना रनौत, बोलीं- ऐसा कुछ भी....


साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा इन दिनों हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है।

दरअसल, फिल्म ‘कांतारा’ को देखने के बाद कंगना रनौत खुद को तारीफ करने के लिए रोक नहीं पाई हैं। एक्ट्रेस ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वो कांतारा को लेकर कहती दिख रही हैं,’इस फिल्म में सब कुछ कमाल का है। इसमें एक्शन भी है,थ्रिलर भी है। इसके अलावा एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग तो एकदम कमाल की है।

आपको बता दें कि, अब तक कांतारा ने  हिंदी बीट में 13.10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।