नई टिहरी। कोटीकालोनी में व्यवसायिक बोट संचालन कर रहे बोट संचालकों ने टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास विभाग की ओर से चलाई जा रही फेरी बोटों का संचालन भी उन्हें देने की मांग की है। उन्होंने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि पुनर्वास विभाग केवल गिने चुने लोगों को ही फेरी बोट का संचालन करने की अनुमति देता है। कहा कि वह सभी 2016 से टिहरी बांध की झील में कोटी कालोनी क्षेत्र में व्यवसायिक बोट का संचालन करते आ रहे हैं। सभी संचालकों के पास एनआईडब्ल्यूएस गोवा से लाइसेंस भी है। बावजूद उन्हें फेरी बोट के संचालन के लिए अनुभव न होने का बहाना बनाकर बाहर कर दिया जाता है। ज्ञापन देने वालों में बोट यूनियन के अध्यक्ष लखवीर चौहान, प्रवीन रावत, अनुज उनियाल, शैलेंद्र चौहान, मनीष रावत, संदीप सिंह रावत, विवेक पंवार और आशीष रावत आदि शामिल थे।