DevBhoomi Insider Desk • Wed, 2 Mar 2022 1:11 pm IST
होली पर रोडवेज की तैयारी
होली पर गैर प्रदेशों से उत्तराखंड व यूपी आने की योजना बना चुके यात्रियों के लिए रोडवेज की तैयारी फुल है। रुद्रपुर डिपो से सबसे अधिक दिल्ली, पंजाब, देहरादून रूट से आ रहे यात्रियों के लिए बरेली, मुरादाबाद व लखनऊ जाने वाले यात्रियों की संख्या सर्वाधिक रहती है। पूर्व के वर्षों को देखते हुए इस बार भी रोडवेज डिपो की बसें इन रूटों पर सर्वाधिक लगाई जाएंगी। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह से परेशान होकर साधन के लिए भटकना न पड़े।रुद्रपुर डिपो की तरफ से होली के त्योहार पर अभी से बसों की फिटनेस सहित छोटी-बड़ी कमियों को दूर किया जा रहा है। दिल्ली के लिए जहां आम दिनों की तरह ही 15 से 20 बसों का संचालन होगा। त्योहार पर यात्रियों की संख्या रुद्रपुर से दिल्ली जाने वालों की अपेक्षा वहां से आने वालों की अधिक रहेगी। ऐसे में बसों की संख्या दिल्ली से रुद्रपुर के लिए बढ़ाई जाएगी। वहीं यूपी में बरेली से दूसरे शहरों के लिए कनेक्टिग बसों को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में होली के दो दिन पहले ही यात्रियों का रेला रुद्रपुर में दिखाई देगा। इसलिए रोडवेज की तरफ से दो से तीन दिन पहले ही बरेली व मुरादाबाद व लखनऊ के लिए बसों की संख्या पर्याप्त रखी जाएगी। एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि पंजाब रूट पर लुधियाना, चंडीगढ़ रूट से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्व निर्धारित सारिणी के अनुसार ही पांच से सात बसों का संचालन होगा। सबसे अधिक भीड़ बरेली रूट पर रहेगी, इसके लिए कम से कम 25 बसों की व्यवस्था रहेगी। हरिद्वार, देहरादून रूट पर भी पांच से सात बसों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली की तरफ से आने वाले यात्रियों की संख्या गैर प्रदेशों के यात्रियों को मिलाकर काफी अधिक रहती है। मुख्यालय की तरफ से भी दिल्ली रूट के लिए बसों का संचालन व्यवस्थित रखे जाने के निर्देश मिले हैं। होली पर अभी डिपो को राजस्व लक्ष्य नहीं मिला है। अगले सप्ताह तक लक्ष्य मिल जाएगा।