देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लंबे समय से राजनीति में काम कर रहा हूँ। चार वर्ष से पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री के रूप में सेवा का मौका दिया। ये मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर है। एक छोटे से परिवार में जन्म लिया और मुख्यमंत्री तक पहुंचा। पार्टी ने विचार किया और निर्णय लिया कि मुझे अब किसी और को मौका देना चाहिए। इतना मौका दिया है, इसके लिए पार्टी का आभार। अगले मुख्यमंत्री को मेरी और से शुभकामनाएं। मैंने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रोटोकाल मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे।