उत्तरकाशी : बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में दौड़ सहित गोला फेंक, भाला फेंक ,चक्का फेंक ,लम्बी कूद ,ऊंची कूद ,कबड्डी, वॉलीबॉल ,खो-खो आदि खेलों को आयोजन किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में राखी चौहान और बालक वर्ग में प्रकाश चैंपियन रहे।शुक्रवार को बीएल जुवांठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन प्राचार्य डॉ. अरविंद किशोर तिवारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागीयों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि खेल एक मात्र शारीरिक व्यायाम ही नहीं बल्कि भविष्य में इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए एक उम्दा विकल्प भी है और इसके माध्यम से हम अनुशासन व समूह में कार्य करना सीख सकते हैं। इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ कृष्ण देव ने बताया कि दो दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रकाश, राखी चौहान, निकिता, बीना, सचिन, गजेंद्र कुमार, आकाश, खुशी, रितिक, रंजना, अभिषेक, महेंद्र, केशव, राखी, ज्योति, सलोनी, सुबोध, सुखराज, रोबिन आदि छात्र-छात्राओं ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में ढकाड़ा वॉरियर्स प्रथम स्थान पर रहे तथा वॉलीबॉल में टीम पुरोला पैंथर्स ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में जीआईसी के प्रधानाचार्य सीएच चौहान, डॉ. प्रह्लाद सिंह, खेल संयोजक राजेन्द्र आर्य, धनवीर चौहान, जनक सिंह, भूपाल कार्की, गौहर फातिमा, विनोद कुमार,राजीव नौटियाल,डॉ. दीपक चौहान, वाईपी रतूड़ी, मदन कोहली, सरोज आदि महाविधालय के शिक्षक, अभिभावक और कर्मचारी मौजूद रहे।