Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 9:30 pm IST


देहरादून में बेखौफ बदमाश, हथियारों के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट


 उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. अब बदमाश दिनदहाड़े लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला राजधानी देहरादून का है, जहां नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी एकत्र की. वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की गई है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. हालांकि अभीतक पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है.

जानकारी के मुताबिक फव्वारा चौक के पास विनोद कुमार अग्रवाल का घर है. मंगवालर 11 अप्रैल दोपहर को उनके घर में चार बदमाश घुसे, जिन्होंने हथियारों के बल पर घर में लूटपाट की और फिर फरार हो गए. बदमाश करीब 15 मिनट तक घर में रहे. विनोद कुमार अग्रवाल ने पुलिस को जो बताया कि उसके मुताबिक घर पर निचले फ्लोर में माता पिता और बेटी मौजूद थी. चारों बदमाशों ने दरवाजा बंद कर हथियार के बल पर महिलाओं की पहनी हुई ज्वेलरी लूटी और जिसकी कीमत करीब 2.50 से 30 लाख थी.