राज्य आंदोलनकारी संगठन और देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वानी में अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दिन में ही लालटेन लेकर ईमानदार अधिकारियों और नेताओं को ढूंढने का प्रयास किया। राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि उनका ये अनोखा प्रदर्शन करने का उद्देश्य प्रदेश में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना है। इसीलिए वे लालटेन और फूल माला लेकर ईमानदार अधिकारियों और नेताओं को तलाश कर रहे हैं।