Read in App


• Mon, 26 Apr 2021 2:21 pm IST


सीपीयू की कार का सायरन सुन इंजन छोड़कर भागे चोर


उधमसिंह नगर-नैनीताल रोड पर स्थित केइएम सर्विस सेंटर का ताला तोड़कर चोरों ने एक कार का इंजन खोल लिया। चोर इंजन को लेकर भागने की कोशिश कर ही रहे थे कि सीपीयू कर्मियों की नजर पड़ गई। सीपीयू कर्मियों ने कार का साइरन बजाया तो चोर इंजन छोड़कर भाग गए।