Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 1:32 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

तालिबानी नेता बरादर बोला - मैं ठीक हूं और बिल्कुल स्वस्थ हूं


अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री और तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का हाल ही में एक वीडियों सामने आया है । बता दें, कि इस वीडियों में बरादर  वह खुद के घायल होने की खबरों का खंडन करता नजर आ रहा है। वीडियो में वह कह रहा है कि नहीं, यह सच नहीं है, मैं ठीक हूं और बिल्कुल स्वस्थ हूं। बरादर ने सरकार के अंदर आंतरिक कलह होने की बात से भी इनकार किया है। बरादर ने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक चल रहा है। आरटीए राज्य टेलीविजन के वीडियो में वह साक्षात्कारकर्ता के बगल में एक सोफे पर बैठा दिख रहा है और उसके हाथ में कागज की एक शीट थी जिसे देखकर वह जवाब दे रहा था।