Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Feb 2022 6:28 pm IST


पोल से टकराकर निजी कंपनी के आर्किटैक्टकी मौत


काशीपुर। एक निजी कंपनी में कार्यरत आर्किटैक्ट की बाइक बिजला पोल से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आर्किटैक्ट को एंबुलेंस 108 ने अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। जनपद पौड़ी ब्लॉक धूमाकोट के ग्राम पीपली निवासी राजे सिंह रावत (25) पुत्र सतेंद्र सिंह रावत का परिवार पीरुमदारा के मानसरोवर कॉलोनी में रहता है। राजे सिंह रामनगर की एमएस एसोसिएट्स में आर्किटैक्ट के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को वह अपने ताऊ के घर आया था। देर रात वह अपनी बाइक से लौट रहा था कि पीरुमदारा के पास घने कोहरे के चलते उसकी बाइक बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।