शुक्रवार को देहरादून के आरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दफ्तर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। अभी राज्य में 347098 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 331756 यानी 95.58 प्रतिशत संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 1425 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7423 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6494 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं