राफ्टिंग के प्रशिक्षण के लिए ऋषिकेश रवाना हुए युवक
हरिद्वार। साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने के उद्देश्य से जनपद हरिद्वार से पर्यटन विभाग द्वारा 34 युवाओं को राफ्टिंग के बेसिक प्रशिक्षण के लिए गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा ऋषिकेश में आयोहित 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने कहा कि साहसिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों का साहसिक खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। युवाओं को साहसिक खेलों में नई दिशा मिलेगी। इससे युवाओं के लिए न केवल रोजगार के साधन सृजित होंगे, बल्कि खेलकूद, पर्यटन और व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजना मद में प्राप्त धनराशि से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा गंगा में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमें प्रमुख रूप से पैडलिंग, फ्लिप-रिफ्लिप, स्वीमिंग, ट्रैकिंग, राफ्टिंग, सर्च एण्ड रेस्क्यू आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी। उक्त अवधि में इन युवाओं को बेसिक राफ्टिंग, क्याकिंग प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिससे कि भविष्य में उक्त प्रशिक्षित युवा साहसिक पर्यटन में अपना स्वरोजगार प्रारंभ करते हुए यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डा.नरेश चैधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामेश्वर प्रसाद, मुकुल राठी, मनोज कुमार तोमर, मनीषा शर्मा, गम्भीर सिंह कोहली, तीरथ सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।