Read in App


• Fri, 7 May 2021 8:29 am IST


अतिवृष्टि से पेयजल लाइनें और पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त


चमोली-कपीरी पट्टी के ग्राम सभा कुनेथ के कुंड, कुंडडुंगरा व सोरका में अतिवृष्टि से पेयजल लाइनें और पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में 60 से अधिक परिवारों के समक्ष पेयजल संकट हो गया है साथ ही आवाजाही का संकट भी बना है। उन्होंने जल संस्थान और प्रशासन से शीघ्र व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की।
जिपंस बृजेश बिष्ट ने बताया कि बुधवार दोपहर से शाम तक हुई तेज बारिश से गदेरे उफान पर आ गए थे। गांव की पेयजल लाइनें गदेरों से होकर गुजरती हैं। गदेरा उफान पर आने से पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं और नल भी बह गए, जिससे इन गांवों के 60 से अधिक परिवारों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है और वे प्राकृतिक जलस्रोतों से पानी ला रहे हैं। कहा कि गदेरों में बने पानी के टैंक भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।