Read in App


• Tue, 10 Oct 2023 5:26 pm IST


वक्फ बोर्ड ने की मदरसा बोर्ड को भंग करने की मांग, कहा- संपत्तियों की हो जांच


देहरादूनः उत्तराखंड में मदरसों की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा एक्शन लेते हुए राज्य के सभी मदरसों के सत्यापन के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं. साथ ही सत्यापन के दौरान अनैतिक कार्य पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. दूसरी तरफ वक्फ बोर्ड का कहना है कि उत्तराखंड के तमाम मदरसों को वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आना चाहिए. मदरसा बोर्ड को भंग ही कर देना चाहिए.
उत्तराखंड की धामी सरकार मदरसों से आ रही शिकायतों के बाद एक्शन में है. बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में संचालित तमाम मदरसों के जांच के आदेश दिए हैं. जबकि इस सबके बीच अब वक्फ बोर्ड के बयान हैरत में डाल दिया है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि मुख्यमंत्री धामी की कार्रवाई स्वागत योग्य है. सभी मदरसों का सत्यापन होना ही चाहिए. उन्होंने बयान में आगे सरकार से मांग करते हुए सभी मदरसों को वक्फ बोर्ड के अधीन लाने के लिए कहा है.