Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 4:05 pm IST


लैंसडाउन में कैंट बोर्ड के चुनाव का विरोध


पौड़ी: दो साल के लम्बे इंतजार के बाद 30 अप्रैल को देश भर के 57 छावनी परिषद में चुनाव होने जा रहे हैं. उत्तराखंड के नौ कैंट बोर्ड में चुनावी हलचल शुरू हो गई है. जनपद पौड़ी के लैंसडाउन कैंट बोर्ड में भी रक्षा मंत्रालय के छावनी परिषद में चुनाव की तिथि तय होने पर चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है. कैंट बोर्ड रक्षा मंत्रालय के अधीन होने पर देश के सभी छावनी परिषद में सेना क्षेत्र का हस्तक्षेप होने से लैंसडाउन निवासियों ने कैंट बोर्ड में होने वाले चुनाव का विरोध किया है. कैंट बोर्ड के चुनाव के विरोध में नगरवासियों व व्यापारियों ने सम्पूर्ण लैंसडाउन बाजार बंद रखा. 30 अप्रैल को कैंट बोर्ड के चुनाव का विरोध करते हुए लैंसडाउन ऐतिहासिक गांधी पार्क में रैली निकाल कर उप जिलाधिकारी लैंसडाउन के माध्यम से चुनाव के विरोध में रक्षा मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा. लैंसडाउन निवासी राजेश ध्यानी ने बताया कि कैंट बोर्ड होने से लैंसडाउन का विकास रुका हुआ है. छावनी परिषद में वर्तमान में जो भी कार्य किया जा रहा है, राज्य सरकार के धन से किया जा रहा है. कैंट बोर्ड में रक्षा मंत्रालय द्वारा किसी तरह का धन मुहैया नहीं कराया जा रहा है. सेना छावनी परिषद व कैंट बोर्ड के सख्त नियमों के चलते अंग्रेजों का बसाया लैंसडाउन वीरान पड़ा है. जिस वजह से लैंसडाउन निवासी व्यापारी कैंट बोर्ड चुनाव का विरोध कर रहे हैं..