अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन उस हिसाब से पार्किंग का निर्माण नहीं हो पाया है। नगर में बढ़ते वाहनों की संख्या और पार्किंग स्थलों की कमी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रही है। पर्याप्त पार्किंग न होने से सड़क पर दोनों तरफ वाहन खड़े रहते हैं। जिससे पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को भी दिक्कतें होती है।
नगर पालिका से मिली जानकारी के मुताबिक नगर में पालिका की चार स्थानों पर पार्किंग है। लक्ष्मेश्वर में स्थित पार्किंग काफी छोटी है। यहां सिर्फ पांच वाहन ही खड़े किए जा सकते हैं। शिखर तिराहे के समीप स्थित पार्किंग में 300 से अधिक वाहन खड़े करने की क्षमता है। माल रोड में भी एक पार्किंग है। जिसमें करीब 10 वाहन खड़े किए जा सकते हैं।