IPL 2022 की नीलामी में एस श्रीसंत भी भाग लेने जा रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से 590 शॉर्ट लिस्टेड खिलाड़ियों कि लिस्ट में इस तेज गेंदबाज का भी नाम शामिल है. श्रीसंत 50 लाख रुपए बेस प्राइस वाली बॉलर्स कैटेगरी में रखे गए हैं. ऑक्शन के लिए सेलेक्ट होने के बाद श्रीसंत ने ट्वीट कर सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही, उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए फैंस एवं शुभचिंतकों से उनके लिए प्रार्थना करने की भी अपील की है.श्रीसंत ने ट्वीट किया, 'आप सभी को प्यार. सभी का ठीक से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता..बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार. आप में से हर एक कोशिश के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. कृपया अंतिम नीलामी के लिए प्रार्थनाओं में मुझे अपने साथ रखें. om नमः शिवाय.'