Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 12:00 am IST


स्वास्थ्य मंत्री ने संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए दिए निर्देश


कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। जिला अस्पतालों में चिकित्सक पैरा मेडिकल स्टाफ ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों बच्चों के लिए माइक्रोन्यूट्रिएंट सहित जरूरी उपकरणों की खरीद और वितरण के आदेश दिए हैं। तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए माइक्रोन्यूट्रिएंट की खरीद कर एक सप्ताह के भीतर वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके अलावा सभी अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के साथ ही पीआईसीयू एवं निक्कू वार्ड की स्थापना किए जाने के निर्देश दिए।