खबर हल्द्वानी से है जहां काठगोदाम लालकुआं रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक युवक की जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी करता था. जो काठगोदाम से दिल्ली जा रहे जनशताब्दी ट्रेन की चपेट आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, उत्तरकाशी में घास लेने गई महिला पहाड़ी से गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई.