Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 10:30 pm IST

मनोरंजन

फैन ने दिव्या अग्रवाल से पूछा बेहद निजी सवाल, एक्ट्रेस ने भी बिना गुस्सा जाहिर किये दिया ऐसा जबाव


मनोरंजन जगत की खूबसूरत अदाकारा दिव्या अग्रवाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर पिछले काफी समय से लाइमलाइट में हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर सबको चौंका दिया था। इसके बाद एक्स ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में आ गयी थीं। इन विवादों के बीच हाल ही  में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक Q&A सेशन रखा जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इस सेशन में एक फैन ने लिमिट क्रॉस करते हुए दिव्या से बेहद निजी सवाल पूछ लिया।
हालांकि एक्ट्रेस ने भी बिना झिझके खुलकर उसके सवाल का जवाब दिया। फैन ने दिव्या से पूछा-क्या आप वर्जिन हैं? दिव्या इस बेहद पर्सनल सवाल का जवाब देने से भी नहीं हिचकिचाईं और बिना कोई नाराजगी जाहिर किये कहा-हां। इसके बाद फैन ने दिव्या से रिलेशनशिप एडवाइज लेनी चाही तो उन्होंने कहा- जब आप किसी के साथ अपनी लाइफ शेयर करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो इस पर काफी काम करना पड़ता है, बावजूद इसकेसब चीजें बिना एफर्ट के भी होती चली जाती हैं।  बता दें कि एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने वरुण के साथ अपने ब्रेक अप को लेकर भी बात की थी और कहा था वह समय उनके लिए सबसे कठिन था और इससे उबरने में उन्हें काफी वक्त लगा।