पॉपुलर शो अनुपमा में समर शाह की भूमिका निभाने वाले पारस कलनावत अब शो का हिस्सा
नहीं होंगे। मंगलवार को लोकप्रिय शो के निर्माताओं ने घोषणा की कि पारस का
कांट्रैक्ट टरमिनेट कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो
झलक दिखला जा 10 को बिना बताए साइन कर लिया।
एक दिन बाद पारस कलनावत के ऑन-स्क्रीन पिता सुधांशु पांडे ने इस खबर पर रिएक्ट किया और शेयर किया कि सेट पर हर कोई इस बात से हैरान है। सुधांशु उर्फ वनराज शाह ने जिक्र किया कि उन्हें निर्णय के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी जब तक कि उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर नहीं पढ़ा।
उन्होंने कहा,"नहीं, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सेट पर
सभी को कल (मंगलवार, 26 जुलाई) को न्यूज क्लिपिंग के जरिए पता चला कि ऐसा हुआ है। हम सब शॉक्ड
रह गए। मैंने पारस से भी बात की और उनसे पूछा, मैंने कल रात
उनसे बात की थी। मुझे लगता है कि कुछ वजह है जिसके कारण ऐसा हुआ है। कभी-कभी कुछ
चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हम यह समझे बिना कर देते हैं कि यह गलत दिशा में जा
सकती हैं और अगर आप उन्हें सुधारने की कोशिश भी करते हैं, तो समय बीत जाता
है।"
"ये किसी की गलती नहीं है। सबकी अपनी-अपनी काम करने की समझ होती है। बाद में, जब हमने महसूस किया कि आप जानते हैं कि यह आपके द्वारा किया गया सबसे अच्छा काम नहीं हो सकता है। लेकिन एक बार जब आप चुनाव कर लेते हैं, तो आपको उस पर टिके रहना होता है, यह अभी ऐसा ही है," सुधांशु ने कहा।