जिले में विधानसभा चुनाव के लिए अधिग्रहीत किए गए वाहनों का भुगतान दो माह बाद होने की संभावना है। भुगतान से पहले सभी वाहनों के खर्चों से संबंधित बिल जिला प्रशासन को भेजे जाएंगे।
जिले में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए रोडवेज बसों, निजी स्कूल और ट्रांसपोर्टरों की बसों के साथ ही विभिन्न निजी वाहनों समेत कुल 338 वाहनों का अधिग्रहण किया था, जबकि 10 फीसदी वाहन रिजर्व में रखे गए थे। अब मतदान संपन्न होने के बाद वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है, लेकिन इन वाहनों का भुगतान होने में अभी करीब दो माह का समय लग सकता है। भुगतान से पहले सभी वाहन स्वामियों को खर्चा का ब्यौरा या बिल आदि परिवहन विभाग कार्यालय में जमा करवाने होंगे। जहां से इन बिलों को सहायक नोडल अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।