Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 5:13 pm IST


Tecno Spark 9T की पहली सेल, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा


Tecno ने हाल में ही एक सस्ता स्मार्टफोन Tecno Spark 9T लॉन्च किया है. इस फोन को आप 6 अगस्त से खरीद सकेंगे. स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर रात 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने लॉन्च किया था. इसमें आपको HD+ डिस्प्ले मिलेगा. 


स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 7GB RAM (एक्सटेंडेड रैम), 50MP का AI ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने यह फोन नाइजीरिया में पहले ही लॉन्च कर दिया था. स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Tecno Spark 9T की कीमत और ऑफर्स 
टेक्नो का यह फोन 28 जुलाई को लॉन्च हुआ था. Tecno Spark 9T सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज में आता है. इसकी कीमत 9,299 रुपये है. कंपनी का कहना है कि यह कीमत फोन का इंट्रोडक्ट्री प्राइस है.