Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Aug 2023 4:13 pm IST


विज्ञान ड्रामा में जीआईसी सिप्टी और यूनिवर्सल स्कूल ने बाजी मारी


चंपावत। अटल उत्कृष्ट जीआईसी में द्वितीय सीमांत पर्वतीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जीवन अनमोल अस्पताल के चिकित्सक डॉ.अविनाश मागा ने किया। नवीन चंद्र पंत के संचालन में विज्ञान सह समन्वयक भुवन चंद्र जोशी ने महोत्सव की रूपरेखा रखी।विज्ञान महोत्सव में हिंदी कविता, अंग्रेजी कविता, विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान ड्रामा और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के 126 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान ड्रामा सीनियर और जूनियर में क्रमश: जीआईसी सिप्टी और यूनिवर्सल स्कूल प्रथम और जीजीआईसी चंपावत तथा जीआईसी दयारतोली द्वितीय स्थान पर और यूनिवर्सल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।