DevBhoomi Insider Desk • Thu, 27 Jan 2022 4:54 pm IST
" CITY HOSPITAL " लगा रहा है मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम जांच का नि:शुल्क कैंप
राजधानी देहरादून में शहर के बीचों बीच 1 चकराता रोड, बिंदाल पुल पर स्थित उत्तराखंड के प्रसिद्ध तथा पहले NABH प्रमाणित आर्थोपेडिक्स ( हड्डी एवम जोड़ ) अस्पताल " सिटी हॉस्पिटल " द्वारा जनहित में रविवार, 30 जनवरी 2022 को एक कैंप लगाया जा रहा है जिसमें बी.एम.डी तथा एन.डी.सी. मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की जांच नि:शुल्क की जाएगी । यह कैंप किशन नगर चौक स्थित रथ मंदिर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा, जिसमें हड्डी से संबंधित विभिन्न रोगों एवम समस्याओं जैसे कमर का झुक जाना, पीठ व जोड़ों में दर्द, हल्की चोट से ही हड्डी टूटना आदि का निरीक्षण और उपचार हेतु परामर्श प्रदान किया जाएगा । सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित कंसल जोकि एक जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं, के साथ डॉक्टर दीपाली कंसल जो होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी की विशेषज्ञ हैं , इस कैंप में मौजूद रहेंगी । इनके अलावा नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश तिवारी और डॉक्टर अभिषेक गुप्ता एमबीबीएस, एमडी ( मेडिसिन ) भी इस कैंप में उपस्थित रहेंगे । सिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से लगने वाले इस कैंप में विशेषज्ञों की टीम द्वारा हड्डियों के साथ साथ अन्य बीमारियों की भी जांच कर परामर्श प्रदान किया जाएगा ।