Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 12:47 pm IST


प्रो.वाई सिंह चौथी बार बने प्रभारी निदेशक


जीबीपंत संस्थान में शासन ने हटाई डीएम से प्रभारी निदेशक की जिम्मेदारी प्रो. काला को दूसरी बार बनाया गया संस्थान का प्रभारी कुलसचिव संवाद न्यूज एजेंसी पौड़ी। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शासन ने निदेशक व कुलसचिव पद की जिम्मेदारी सीनियर प्रोफेसरों को दे दी है। अब तक संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी डीएम पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे संभाल रहे थे। सीनियर प्रोफेसर वाई सिंह कुलसचिव का पद संभाल रहे थे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी करते हुए डीएम पौड़ी को निदेशक पद से हटाते हुए सीनियर प्रोफेसर वाई सिंह को प्रभारी निदेशक बनाया है। यह जिम्मेदारी प्रो. वाई सिंह को चौथी बार मिली है।