फेमस रैपर एमसी स्टेन 'बिग बॉस 16 ' का विनर बनने के अब अपने पुराने अवतार में लौट आए हैं। 4 महीने तक वह रैप गाने से दूर रहे स्टैन को अब अपने कॉन्सर्ट की याद आ रही है। नए साल पर उन्होंने शो में ही कॉन्सर्ट किया था। वहीं अब सिंगर को एक बार फिर से अपने लाखों फैंस के बीच कॉन्सर्ट करने का मौका मिल गया।
बता दें कि मुंबई में जहां स्टेन का कॉन्सर्ट था,वहां ‘मंडली’ भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंची थी।
दरअसल, बीती रात यानी 5 मार्च की रात को मुंबई में एमसी स्टेन का कॉन्सर्ट था जिसमें शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया और मान्या सिंह ने भी शिरकत की।
शिव और निमृत ने पहले पैपराजी से एक साथ फोटो क्लिक करवाई।
इसके baad सुंबुल ने भी उन्हें जॉइन किया। वह शिव के साथ मस्ती करती हुई भी नजर आईं। कॉन्सर्ट में तीनों ने साथ मिलकर स्टेन को सपोर्ट किया।