बागेश्वर : ताकुला स्टैंड के समीप पीपल का की एक टहनी जर्जर हालत में पहुंच गई है। जो खतरे का सबब बना हुा हहै। इसके विरोध में शिव शक्ति टैक्सी यूनियन के लोगों ने प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कटवाने की मांग की है।यूनियन से जुड़े लोग सोमवार को स्टैंड में पहुंचे। यहां जोरदार प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि टैकसी स्टैंड के पास रोजाना 25 से 30 वाहन खड़े रहते हैं। सैकड़ों की संख्या में रोजाना यात्री यहां आते हैं। इहयं पीपी के पेड़ की एक टहनी जर्जर हालत में पहुंच गया है। ठीक इसके नीचे बिजली का तार भी गुजर रहा है। तार व टहनी से हमेशा खतरा बना हुआ है। इसे काटने के लिए उन्होंने कई बार मांग कर दी है, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर पेड़ कटवाने की मांग की है। इस मौके पर महासचिव प्रकाश उपाध्याय, राजेंद्र नेगी, उमेश चंद्र पांडे, सुनील दफौटी, दयाल, अमन कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।