Read in App


• Tue, 12 Mar 2024 4:20 pm IST


वनाग्नि को रोकने के लिए ऊखीमठ वन पंचायत की खास पहल, पढ़े पूरी खबर


वनाग्नि को रोकने को लेकर ऊखीमठ वन पंचायत के सरपंच पवन राणा ने खास पहल की है. पहल के तहत स्थानीय महिलाओं को जंगलों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. महिलाएं जंगल में आग लगाने वालों पर नजर रख रही हैं. साथ ही वन विभाग के साथ मिलकर वनाग्नि को रोकने में अहम भूमिका भी निभा रही हैं. वहीं, जिलाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी ने इस पहल की सराहना की है.

दरअसल, ऊखीमठ के वन पंचायत सरपंच पवन राणा जंगलों में लगने वाली आग को रोकने और वन संपदा को राख होने के बचाने के साथ ही मानवीय और पर्यावरणीय नुकसान को लेकर ग्रामीण महिलाओं से लगातार संवाद कर रहे हैं. उन्हें वनाग्नि से होने वाले नुकसान की बारीकी से जानकारी भी दे रहे हैं. इसके साथ ही जंगलों की सुरक्षा की भी जानकारी से रूबरू करा रहे हैं.