देहरादून: राज्य के सरकारी अस्पतालों में तैनात लैब टेक्नीशियनों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। वह सोमवार से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। उन्होंने 23 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय पर धरना-प्रदर्शन का एलान भी किया है।
उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बड़वाल व प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि लैब टेक्नीशियन का काम बहुत ही महत्वपूर्ण व संवेदनशील है। पैथोलाजी लैब, ब्लड बैंक, वीआइपी ड्यूटी सहित तमाम राष्ट्रीय कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी है। वहीं कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम किया है। लेकिन राज्य गठन के 21 साल होने के बाद भी उनकी घोर उपेक्षा की जा रही है। लैब टेक्नीशियन अपनी मांगों पर कार्रवाई के लिए शासन-प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में अब चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जा रही है।