Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 4:49 pm IST


बर्फबारी से हेमकुंड साहिब यात्रा बाधित, गोविंदघाट और घांघरिया में रोके गए श्रद्धालु


 सिखों के पवित्र तीर्थ स्‍थल हेमकुंड साहिब में बीती देर शाम से ही बर्फबारी जारी है. हेमकुंड साहिब में 2 फीट तक बर्फ जम चुकी है. ऐसे में प्रशासन ने हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट और घांघरिया में ही रोक दिया है. वहीं, फूलों की घाटी जाने वाले सैलानियों को भी रोका गया है. चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है. हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर घांघरिया और गोविंदघाट में रोका गया है. मौसम साफ होते ही तीर्थयात्रियों को हेमकुंड की तरफ भेजा जाएगा. वहीं, पुलिस ने खराब मौसम के चलते ऋषिकेश, श्रीनगर, नगरासू गुरुद्वारे में रुके हुए यात्रियों से फिलहाल आगे की यात्रा न करने की अपील की है.