हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में आज पंचों की बैठक होनी है। जिसमें निरंजनी अखाड़े के सभी मुख्य साधु-संत मौजूद रहेंगे। महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद बैठक में उनके उत्तराधिकारी का निर्णय लिया जाएगा। बैठक आज 11 बजे प्रारंभ होगी। बैठक में साधु-संत उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए अपने-अपने सुझाव रखेंगे। महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में यह पहली बैठक होगी।