कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.जीतराम का देवाल पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परंपरागत वाद्य यंत्रों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। नगर के प्रवेश द्वार से मुख्य बाजार तक जुलूस निकाल कर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेसियों ने एकजुटता का परिचय देने की बात कही।इस मौके पर ब्लाक सभागार में कार्यकर्ताओं से रूबरू प्रो.जीतराम ने कहा भाजपा का दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा छलावा साबित हुआ है, जबकि बेरोजगारी का आंकड़ा दोगुना हो गया है। कहा भाजपा शासनकाल में महंगाई का ग्राफ आसमान छू रहा है। कोरोनाकाल में असाध्य रोगों को झेल रहे मरीजों को उपचार नहीं मिला, जिससे वह अकाल मौत के ग्रास बने । भाजपा की कथनी-करनी में फर्क होने का आरोप लगाया है।