Read in App


• Sat, 27 Apr 2024 11:16 am IST

राजनीति

गणेश गोदियाल ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर उठाए सवाल


कोटद्वार: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है, लेकिन गढ़वाल संसदीय सीट पर सियासत जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पौड़ी में जिस भवन में ईवीएम रखी गई है, उस भवन में केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा तो हैं, लेकिन जिस परिसर में ईवीएम रखी गई, उसे सील करने की जरूरत है.

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि उनकी हार या जीत के कोई मायने नहीं रखता है. वो जनता के बीच रहकर जनसेवा करते रहेंगे. इसके अलावा गणेश गोदियाल ने पौड़ी में ईवीएम रखे भवन में सुरक्षा व्यवस्था शिथिल होने का आरोप लगाया है. साथ ही ईवीएम से गड़बड़ी होने की भी आशंका जताई है, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी कर दी है.